राशन वितरण में लापरवाही से नाराज ग्रामीणों का सड़क जाम

राशन वितरण में लापरवाही से नाराज ग्रामीणों का सड़क जाम

नोनीहाट, रामगढ़ प्रखंड

 

भतूडीया-ए पंचायत के पांच गांवों—बास्को, चंपातरी, आम गाछी, कुरकुटिया और भदवारी—के राशन कार्डधारियों को पिछले दो महीने से राशन न मिलने के कारण मंगलवार को आक्रोशित ग्रामीणों ने +2 हाई स्कूल नोनीहाट के सामने दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर करीब तीन घंटे तक सड़क जाम कर दिया।

 

जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित रहा। हालांकि, आंदोलनकारियों ने एम्बुलेंस को रास्ता दिया।

 

ग्रामीणों का आरोप है कि उन्हें नवंबर और दिसंबर महीने का राशन अब तक नहीं मिला है। राशन लेने के लिए उन्हें तीन-चार किलोमीटर पैदल चलकर दुकान तक पहुंचना पड़ता है और महीना में कई बार पर्ची कटवाने के लिए चक्कर लगाना पड़ता है।

 

सूचना मिलने पर हँसडीहा थाना प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और कार्डधारकों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण इस समस्या का समाधान उपायुक्त के स्तर पर कराने की मांग पर अड़े रहे।

आखिरकार, राशन दुकान संचालक बलदेव मंडल ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से वार्ता की और आश्वासन दिया कि नवंबर महीने का बकाया राशन साइट लॉगिन होने के बाद वितरित किया जाएगा। साथ ही, दिसंबर महीने का राशन 13 दिसंबर से उपलब्ध कराया जाएगा।

Also Read:अदाणी फाउंडेशन की पहल : मशरूम की खेती से आत्मनिर्भर बनेंगी महिलाएं

संचालक के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम समाप्त किया।

 

(रिपोर्ट: रमेश कुमार, नोनीहाट)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?