खेलकूद प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य शारीरिक सजगता एवं कार्य कौशल को उत्पन्न करना -डीसी

 

खेलकूद प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य शारीरिक सजगता एवं कार्य कौशल को उत्पन्न करना -डीसी

गोड्डा
रंगारंग कार्यक्रम के बीच स्थानीय बेथेल मिशन वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम उपायुक्त जीशान कमर द्वारा स्कूल का ध्वजारोहण एवं ओलंपिक मसाला जलाकर उद्घाटन किया गया।

ज्ञात हो की चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन रविवार को मुख्य रूप से एथलेटिक्स का मुकाबला कराया गया।
इस अवसर पर उपायुक्त ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि वार्षिक खेलकूद में विद्यार्थियों द्वारा सिर्फ मेडल जीतना ही उद्देश्य नहीं बल्कि विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा की भावना, सामूहिक कार्य करने का विचार,

जीतने के प्रति रचनात्मक सोच, खुद निर्णय लेने की क्षमता, शारीरिक सजगता एवं कार्य कौशल को उत्पन्न करना मुख्य उद्देश्य है। जो लोग इस खेल में मेडल पाते हैं उनके लिए शुभकामना एवं जो लोग मेडल प्राप्त नहीं कर सके,

उनके लिए आगे और अच्छा प्रदर्शन करने की प्रेरणा की भावना होनी चाहिए। विद्यालय के निदेशक, प्राचार्य एवं शिक्षकों द्वारा इस प्रकार का आयोजन सराहनीय है।

बच्चों के सर्वांगीण, समुचित एवं सृजनात्मक रूप से तैयार करने के लिए वे सचमुच धन्यवाद के पात्र हैं। हम सब अभिभावकभी इस विद्यालय के ऐसे अभूतपूर्व कार्य के लिए धन्यवाद देते हैं।

आप लोगों ने मुझे मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया, इसके लिए धन्यवाद।

उन्होंने कहा कि वार्षिक खेलकूद विद्यालय का उत्सव है जो प्रतिवर्ष मनाया जाता है। मेरी कामना है कि विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह का आयोजन करे ताकि उनको खेल एवं शिक्षा के प्रति प्रोत्साहन मिलता रहे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित खेल पदाधिकारी प्राण महतो ने कहा कि कोई भी खिलाड़ी जिसे आप जानते हैं और देखते हैं। विद्यालय स्तर से इनकी सोच की नींव शुरू होती है। आज यह विद्यालय सीबीएसई मापदंड के अनुसार हर क्षेत्र में बच्चों के सर्वांगीण विकास के प्रति समर्पित है। इसके लिए हम विद्यालय परिवार के व्यवस्थापक, प्राचार्य एवं शिक्षकों के प्रति आभारी हैं। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए माता-पिता, अभिभावकों की दौड़ एवं शिक्षक -शिक्षिकाओं की दौड़ देखकर बच्चों भी रोमांचित दिखे।

इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्राचार्य सहित अन्य की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

प्रत्येक हाउस के शिक्षक एवं लीडर्स को विशेष रूप से धन्यवाद दिया जिसमें विशेष रूप से रेड हाउस के शिक्षक सतीश, उषा, प्रियंका, रेजिना, सूरज, सुनीता, सचिता, अनीता तथा ऐलो हाउस के शिक्षक वीरेंद्र, पिंकी हेंब्रम, मरियम, रेशमा, संचियता, श्रुति, प्रिंस, वाजिद एवं ग्रीनहाउस के शिक्षक रेनू, सोनल, कोमल, दीप्ति, वेरोनिका, स्वीटी, राहुल, हिमाद्री, अजीत, ब्लू हाउस के शिक्षकों में खुशबू, जेम्स, आमना, पूनम, मीना, क्रिस्टीना, ठाकुर आदि सभी शिक्षक थे जिनकी देखरेख में सभी हाउसेस के विद्यार्थी अनुशासित दिखे।

वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं में वाली बॉयज में ब्लू हाउस विजेता टीम रही और हेलो हाउस उप विजेता टीम रही।

कबड्डी वरिष्ठ छात्राओं की टीम में ग्रीन हाउस टीम विजेता रही और येलो हाउस उपविजेता रही।

लंबी कूद प्रतियोगिता छात्र में आयुष कुमार कक्षा 9वी प्रथम तथा कक्षा 11 के छात्र ने द्वितीय तथा सनोज बेसरा कक्षा सेकंड के छात्र ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

बैडमिंटन में छात्र टीम में यशस्वी और प्रिंस कुमार कक्षा 1 रेड हाउस में विजयी हुए। बैडमिंटन छात्र टीम से रेड हाउस से पूजा मरांडी विजयी रही।

इसके अलावा नर्सरी कक्षा के बच्चों द्वारा 50 मीटर रेस में मोहम्मद किसियान प्रथम, यश द्वितीय, ऋषभ कुमार तृतीय स्थान पर रहे।
इसके अतिरिक्त नर्सरी कक्षा के बच्चों द्वारा 50 मीटर रेस में मोहम्मद किसियान प्रथम, यस द्वितीय ऋषभ कुमार तृतीय स्थान पर रहे ।

Also Read सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
एलकेजी कक्षा में आयोजित हडल रेस में जॉनसन प्रथम अयंत द्वितीय एवं दिव्यांश तृतीय स्थान पर रहे।
इसके अतिरिक्त अन्य प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?