रेलवे पटरी किनारे अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद: मानसिक अस्थिरता बनी मौत का कारण

रेलवे पटरी किनारे अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद: मानसिक अस्थिरता बनी मौत का कारण

 

जामा (दुमका): जामा थाना क्षेत्र के दुमका-भागलपुर रेलखंड पर बारा पलासी रेलवे स्टेशन के समीप रविवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई। पोल संख्या 102/7 और 102/11 के बीच रेलवे पटरी किनारे से एक अधेड़ व्यक्ति का शव बरामद हुआ। मृतक की पहचान 49 वर्षीय नगदी कुवंर, पिता कान्हो कुवंर, ग्राम पिपरा लिलातरी, थाना जामा, जिला दुमका के रूप में हुई है।

 

घटना की जानकारी मिलते ही जामा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की। मृतक के परिजनों ने बताया कि नगदी कुवंर मानसिक रूप से अस्थिर थे और उनकी मौत ट्रेन के झटके से हुई प्रतीत होती है।

 

जामा थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए फूलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका भेजा गया है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Also Readकोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का डीएसपी ने किया निरीक्षण

इस घटना ने इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है। मृतक के परिवारजन गहरे सदमे में हैं। पुलिस ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

 

रिपोर्ट: रमेश कुमार, नोनीहाट,

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?