सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, पत्नी और दो छोटे बच्चों का भविष्य अधर में

 

दुमका। दुमका-भागलपुर स्टेट हाईवे पर जामा थाना क्षेत्र अंतर्गत महारो मोड़ के समीप सोमवार शाम लगभग 5 बजे हुए दर्दनाक सड़क हादसे में घायल युवक राधे मांझी (25) की इलाज के दौरान मौत हो गई।

यह हादसा उस वक्त हुआ जब राधे मांझी अपने पिता प्रणादी मांझी (50) के साथ पिकअप वैन से गेहूं का बीज लेकर लौट रहे थे। तेज रफ्तार वैन के टक्कर से दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

परिजनों ने बताया कि राधे मांझी की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स ले जाया गया, लेकिन वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। उनके पिता प्रणादी मांझी भी गंभीर रूप से घायल हैं और देवघर के कुंडा अस्पताल में इलाजरत हैं।

Also Read:भारतीय जनता पार्टी जरमुंडी विधानसभा ने चुनाव परिणाम समीक्षा सह आभार बैठक का किया आयोजन

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

मृतक राधे मांझी अपने पीछे पत्नी वीणा कुमारी, 3 वर्षीय बेटे आर्यन कुमार और 1 वर्षीय बेटी इशानी कुमारी को छोड़ गए हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि राधे मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनकी असामयिक मौत से परिवार आर्थिक संकट में आ गया है।

ग्रामीणों की मांग

ग्रामीणों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को उचित मुआवजा और सरकारी सहायता प्रदान करने की मांग की है। इस हादसे ने इलाके में गहरी शोक की लहर फैला दी है।

रिपोर्ट: रमेश कुमार, नोनीहाट

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?