रामगढ़ पुलिस ने जुगाड़ गाड़ी से पुवाल के नीचे छिपी अवैध शराब को की जब्त
रामगढ़ पुलिस ने जुगाड़ गाड़ी से पुवाल के नीचे छिपी अवैध शराब को की जब्त
दुमका: रामगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार रात बड़ी कार्रवाई करते हुए जुगाड़ गाड़ी से छिपाकर ले जाई जा रही अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की।
यह कार्रवाई दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर गोजम्बा गाँव के पास गश्ती दल ने गुप्त सूचना के आधार पर की।
जुगाड़ गाड़ी को खदेड़कर पकड़ा गया
जानकारी के मुताबिक, एक काले रंग की जुगाड़ गाड़ी में पुवाल के नीचे बड़ी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब छिपाकर ले जाई जा रही थी।
रामगढ़ थाना के गश्ती दल ने दुमका हंसडीहा मुख्य मार्ग पर रात गश्ती के दौरान गाड़ी को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक ने गाड़ी तेज भगाकर भागने की कोशिश की।
पुलिस ने तुरंत गाड़ी का पीछा किया और गोजम्बा गाँव में उसे रोक लिया।
तस्कर जंगल में भागने में सफल
गाड़ी रोकने के बाद चालक अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग निकला। पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो पुवाल के नीचे से मैकडॉनल्ड्स नंबर वन ब्रांड की 375 एमएल की 135 बोतल शराब चार कार्टन में बरामद हुई।
Also Readमोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराई, ससुर-दामाद घायल
पुलिस ने जब्त की गाड़ी और शराब
रामगढ़ पुलिस ने शराब और गाड़ी को जब्त कर लिया है और मामले की आगे की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि तस्करी की यह गतिविधि लंबे समय से चल रही थी।
गश्ती दल ने निभाई अहम भूमिका
इस कार्रवाई में एएसआई बृज कुमार राय के नेतृत्व में गश्ती दल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गश्ती दल की मुस्तैदी और सूझबूझ से शराब तस्करी का यह प्रयास विफल हो सका।
रिपोर्ट: नोनीहाट, रमेश कुमार