मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराई, ससुर-दामाद घायल
मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकराई, ससुर-दामाद घायल
धोबी नदी पुल पर हुआ हादसा
जरमुंडी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बासुकीनाथ-नोनीहाट मार्ग पर धोबी नदी पुल के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। मोटरसाइकिल के डिवाइडर से टकराने के कारण ससुर-दामाद गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गजम्बा निवासी गुलीचरन लायक (20 वर्ष) और उनके ससुर शिवनाथ मांझी (41 वर्ष), जो पूर्णिया में ससुराल में रहते हैं, मोटरसाइकिल से बासुकीनाथ से नोनीहाट जा रहे थे। पुल के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे गुलीचरन का पैर टूट गया और शिवनाथ को हल्की चोटें आईं।
घटना की सूचना पर जरमुंडी सीओ ने एंबुलेंस मंगवाकर घायलों को जरमुंडी उप स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें फूलो झानो मेडिकल कॉलेज, दुमका रेफर कर दिया गया।
Also Read:सीनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता के लिए झारखंड टीम में गोड्डा का रौशन हुआ शामिल
जरमुंडी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मोटरसाइकिल को अपने कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
रिपोर्ट: रमेश कुमार, नोनीहाट