गोड्डा में ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए लगेंगे हॉट एक्सल डिटेक्टर
गोड्डा में ट्रेनों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए लगेंगे हॉट एक्सल डिटेक्टर
गोड्डा। यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए और ट्रेनों के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए गोड्डा समेत अन्य रेलवे स्टेशनों पर हॉट एक्सल बॉक्स डिटेक्टर (एचएडी बी) लगाए जा रहे हैं।
ये आधुनिक उपकरण चलती ट्रेनों के एक्सल के ओवरहीटिंग का स्वतः पता लगाकर संभावित हादसों को रोकने में मदद करेंगे।
मालदा डिवीजन की पीआरओ रूपा मोंडल ने बताया कि ये डिटेक्टर एक्सल में बॉल बेयरिंग टूटने और तापमान बढ़ने जैसी स्थितियों की जल्द पहचान कर रेलवे कर्मचारियों को समय पर हस्तक्षेप करने का मौका देंगे।
एक्सल का तापमान बढ़ने पर गंभीर यांत्रिक विफलताएं हो सकती हैं, जिससे यात्रियों की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है।
भागलपुर स्टेशन पर एक हॉट एक्सल डिटेक्टर पहले ही चालू किया जा चुका है। अब गोड्डा और भागलपुर के यार्ड में दो अतिरिक्त डिवाइस लगाए जा रहे हैं।
इसके अलावा हंसडीहा और बाराहाट स्टेशनों पर भी एक-एक डिवाइस की स्थापना की जाएगी।
मालदा डिवीजन ने दिसंबर तक इस कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा है।
Also Read सीनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता के लिए झारखंड टीम में गोड्डा का रौशन हुआ शामिल
इन डिटेक्टरों की स्थापना के बाद संभावित दुर्घटनाओं को रोका जा सकेगा, रखरखाव अधिक कुशल होगा और ट्रेनों का संचालन सुरक्षित और बेहतर होगा।
यात्रियों की सुरक्षा में यह एक बड़ा कदम साबि
त होगा।