बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत हुई नाबालिग बालिका

बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत हुई नाबालिग बालिका

 

गोड्डा

 

नाबालिग बालिका उम्र 16 वर्ष लगभग को महागमा पुलिस के आरक्षी निरीक्षक अश्विनी कुमार द्वारा गुरुवार को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

 

बालिका को गोरखपुर निवासी सद्दाम हुसैन द्वारा बहला फुसलाकर शादी की नीयत से कही बाहर ले जाया जा रहा था।

सूचना पर साहिबगंज पुलिस द्वारा बरामद कर गोड्डा पुलिस को सौंपा गया था ।

 

बाल कल्याण समिति के निर्देश पर बालिका एवं उनकी माता का परामर्श सत्र का आयोजन किया गया।

उचित दस्तावेज़ीकरण एवं अन्य प्रक्रियाओं के पश्चात बालिका को उनकी माता को उचित देख रेख एवं संरक्षण हेतु सुपुर्द करते हुए अग्रेत्तर कार्यवाही हेतु ज़िला बाल संरक्षण पदाधिकारी को निर्देशित किया गया।

नाबालिग को अभियुक्त द्वारा सिद्धू नाम से जाल में फँसाया गया था। बालिका को घर से बुलाकर रातभर किसी मंदिर में रखा गया था।

Also Read:मेहरमा में चूल्हा जलाते वक्त लगी आग से महिला की दर्दनाक मौत

 

बालिका के साथ छेड़खानी का प्रयास किया गया था एवं जबरन साहिबगंज वाली बस पर बैठाकर साहिबगंज ले जाया जा रहा था जहाँ से उसे गोरखपुर ले जाने की तैयारी की गई थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?