तेज रफ्तार मोटरसाइकिल और साइकिल की टक्कर, साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल
तेज रफ्तार मोटरसाइकिल और साइकिल की टक्कर, साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल
दुमका।
दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर हंसडीहा थाना क्षेत्र के नोनीहाट पटराबांध के समीप तेज रफ्तार मोटरसाइकिल और साइकिल के बीच हुई टक्कर में साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, 40 वर्षीय देवी राउत, जो जरमुंडी प्रखंड के राजासिमरिया पंचायत अंतर्गत दयालपुर गांव के निवासी हैं,
साइकिल से पटराबांध से नोनीहाट की ओर जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही तेज गति वाली मोटरसाइकिल ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद देवी राउत सड़क किनारे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल घायल को प्राथमिक उपचार के लिए नोनीहाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए परिजनों ने उन्हें फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज, दुमका रेफर कर दिया।
मोटरसाइकिल सवार टक्कर के बाद घटनास्थल से फरार हो गया। खबर लिखे जाने तक पुलिस प्रशासन घटना स्थल पर नहीं पहुंची थी।
हादसे के बाद स्थानीय लोग दहशत में हैं और प्रशासन से इस मार्ग पर तेज गति वाहनों पर नियंत्रण लगाने की मांग कर रहे हैं।
(रिपोर्ट: रमेश कुमार, नोनीहाट)