नवनिर्माणाधीन गार्डवाल में अनियमितताओं का आरोप, ग्रामीणों ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग
नवनिर्माणाधीन गार्डवाल में अनियमितताओं का आरोप, ग्रामीणों ने की उच्चस्तरीय जांच की मांग
रामगढ़, दुमका।
लतबेरवा पंचायत के खसिया से पूर्णिया तक बन रही सड़क और गार्डवाल निर्माण में अनियमितता का मामला सामने आया है। लाखों रुपये की लागत से हो रहे इस निर्माण कार्य में घटिया सामग्री के इस्तेमाल और मानकों की अनदेखी के गंभीर आरोप लगे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि गार्डवाल निर्माण में खराब गुणवत्ता के बोल्डर, मिट्टीयुक्त बालू और सीमेंट का अनुपात सही नहीं रखा जा रहा है। गार्डवाल के दोनों छोर पर बोल्डर की दीवार बनाई जा रही है, जबकि बीच में कोटेट पत्थर और डस्ट भरी जा रही है। निर्माण स्थल पर जानकारी देने वाला बोर्ड भी नहीं लगाया गया है, जिससे यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा कि कार्य किस विभाग के अधीन हो रहा है।
जिम्मेदार अधिकारी गायब
ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारी निर्माण स्थल पर कभी मौजूद नहीं रहते, जिससे संवेदक को मनमानी करने का मौका मिल रहा है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में लापरवाही से सड़क और गार्डवाल लंबे समय तक टिक नहीं पाएंगे।
ग्रामीणों में आक्रोश
यह सड़क 10 गांवों को जोड़ने वाली एकमात्र सड़क है, जिस पर प्रतिदिन हजारों ग्रामीणों का आवागमन होता है। खराब निर्माण कार्य से ग्रामीणों में गहरा आक्रोश है। विरोध करने वालों में शिवम कुमार, महेश महतो, प्रेम कुमार, नंदू महतो, मुन्ना महतो, भिखारी महतो और नरेश महतो सहित कई लोग शामिल थे।
ग्रामीणों की मांग
ग्रामीणों ने उच्चस्तरीय जांच कराकर दोषी अधिकारियों और संवेदकों पर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि यदि कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित नहीं की गई, तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
— रिपोर्ट: रमेश कुमार, नोनीहाट।