अब बेटियां नहीं जाएंगी पैदल स्कूल: सरकारी योजना से मिला साइकिल का तोहफा
अब बेटियां नहीं जाएंगी पैदल स्कूल: सरकारी योजना से मिला साइकिल का तोहफा
नोनीहाट, झारखंड।
झारखंड सरकार के कल्याण विभाग द्वारा संचालित “उन्नति का पहिया” योजना के तहत शुक्रवार को रानी सोनावती कुमारी प्लस टू हाईस्कूल, नोनीहाट में आठवीं कक्षा के छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 24 छात्राओं को नि:शुल्क साइकिल दी गई, जिससे उनके चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई।
गंगा कुमारी ने दी जानकारी
राजकीयकृत कन्या मध्य विद्यालय, नोनीहाट की प्रभारी प्रधानाध्यापिका गंगा कुमारी ने बताया कि यह योजना 2011 में शुरू की गई थी। इसका उद्देश्य दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली बालिकाओं की शिक्षा को बढ़ावा देना और उन्हें स्कूल जाने में सुविधा प्रदान करना है। उन्होंने कहा, “सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाली कक्षा 8 की छात्राओं का साइकिल पाने का सपना आखिरकार पूरा हो गया।”
दो साल का इंतजार हुआ खत्म
पिछले दो साल से बालिकाओं को इस योजना के तहत साइकिल मिलने का इंतजार था। आधा सत्र बीत जाने के बाद आखिरकार सरकार ने यह तोहफा दिया। साइकिल मिलने के बाद छात्राओं के चेहरों पर खुशी देखते ही बन रही थी।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे अधिकारी और शिक्षक
कार्यक्रम के दौरान तकनीकी परीक्षण के बाद साइकिलें वितरित की गईं। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक, सहायक शिक्षक, और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
ग्रामीण बालिकाओं की शिक्षा को मिलेगा बढ़ावा
यह योजना बालिकाओं को शिक्षा की ओर प्रेरित करने और उनकी राह की बाधाओं को कम करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। दूरदराज के क्षेत्रों से स्कूल आने वाली बालिकाओं के लिए यह साइकिलें एक नई उम्मीद और सहूलियत लेकर आई हैं।
रिपोर्ट: रमेश कुमार, समाचार
आज तक, नोनीहाट।