एसपी ने किया पंजवारा थाना का निरीक्षण
एसपी ने किया पंजवारा थाना का निरीक्षण
ब्रजेश राठौर
पंजवारा/बांका
No
बांका एसपी डॉ सत्य प्रकाश ने गुरुवार शाम पंजवारा थाना का निरीक्षण किया।इस दौरान बौंसी एसडीपीओ अर्चना कुमारी उपस्थित रहीं।
एसपी ने पंजवारा थाना में लंबित पड़े विभिन्न कांडों की समीक्षा की एवं स्टेशन डायरी दैनिक पंजी सहित अन्य अभिलेखों का निरीक्षण किया एवं पंजवारा थानाध्यक्ष मनीष कुमार को लंबित कांडों का निष्पादन करने,
फरार वारंटी को गिरफ्तार करने , अवैध शराब एवं बालू कारोबारियों कड़ी नजर रखने एवं सख्त कार्रवाई करने एवं ठंड के मद्देनजर चोरी की घटना को रोकने के लिए सघन रात्रि गस्ती का निर्देश दिया। का निर्देश दिया।
उन्होंने थाना भवन निर्माण को लेकर बताया कि पंजवारा थाना भवन निर्माण को लेकर स्थल चयन की प्रक्रिया चल रही है शीघ्र ही थाना भवन का निर्माण की प्रक्रिया की जाएगी।
मौके पर बौंसी सर्किल इंस्पेक्टर राज रतन ,एसआई मुकलेश राम सहित अन्य मौजूद रहे।