युवा महोत्सव को लेकर डीएसओ ने की बैठक
युवा महोत्सव को लेकर डीएसओ ने की बैठक
गोड्डा
भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के निर्देशानुसार आगामी 7 दिसम्बर तक सभी जिला में प्रस्तावित युवा महोत्सव के आयोजन को लेकर मंगलवार को समाहरणालय स्थित जिला खेल पदाधिकारी के कार्यालय में विभिन्न कला दल की बैठक हुई।
डीएसओ डॉ. प्राण महतो की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कला – संस्कृति संयोजक सुरजीत झा एवं नेहरू युवा केंद्र प्रतिनिधि मो. आफताब आलम के अलावा रेनबो म्यूजिकल ग्रुप,
गुरुकुल डांस एकेडमी, डॉल्फिन डांस एकेडमी, नटराज डांस एकेडमी, पी एंड डी डांस एकेडमी एवं डी डांस एकेडमी के प्रतिनिधि शामिल हुए।
डीएसओ डॉ. महतो ने कहा इस बार महोत्सव का आयोजन “विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं नवाचार” के थीम पर होना है।
इसके तहत आयोजित लोक गीत एवं लोक नृत्य, चित्रकला, फोटोग्राफी, भाषण इत्यादि जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए तिथि एवं स्थान की घोषणा जल्द ही कर दी जायेगी।
उन्होंने इच्छुक प्रतिभागियों से शीघ्र “माय भारत” नामक पोर्टल पर निःशुल्क ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवा लेने की अपील की।
प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी को प्रमंडल स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।
प्रमंडल स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले को राज्य स्तर पर और राज्य स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभागिता का सुअवसर प्राप्त होगा।