जन जन सेवा फाउंडेशन ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, शत प्रतिशत मतदान का संदेश
जन जन सेवा फाउंडेशन ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान, शत प्रतिशत मतदान का संदेश
नोनीहाट, 17 नवंबर: जन जन सेवा फाउंडेशन, बोडिया के तत्वावधान में नोनीहाट में एक मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसका उद्देश्य शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करना था। इस अभियान के तहत छात्रों को “मेरा वोट, मेरी पहचान”, “सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो” और “मतदान मेरा अधिकार” जैसे संदेश दिए गए।
फाउंडेशन के अध्यक्ष किशोर कुमार और सचिव अभिषेक झा ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत नोनीहाट के राजा बाजार, पुराना बाजार, नया बाजार, नोनीगांव, मारवाड़ी और आस-पास के विभिन्न गांवों में जन जागरूकता फैलाई गई। छात्रों ने पोस्टर, स्लोगन, कविताओं और वीडियो के माध्यम से मतदान के महत्व को समझाया और लोगों को चुनावों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
इस अभियान में फाउंडेशन के सदस्य मयंक कुमार साह, जय गोपाल कापरी, प्रदूम कुमार मांझी, निमाई मांझी, जितेश कुमार मांझी, अमित कुमार मांझी, राजेश तत्वा, अरविंद मांझी, मिथुन कुमार के अलावा शिक्षक-शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहे।
समाचार आजतक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट