रामगढ़ प्रखंड के भदवारी में डॉ. लुईस मरांडी ने किया चुनावी कार्यालय का उद्घाटन
रामगढ़ प्रखंड के भदवारी में डॉ. लुईस मरांडी ने किया चुनावी कार्यालय का उद्घाटन
झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर दुमका जिले में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इस बीच, जामा विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी डॉ. लुईस मरांडी ने रामगढ़ प्रखंड के भदवारी में अपने चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में प्रखंड और पंचायत स्तर के कई पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में डॉ. लुईस मरांडी ने कहा कि उन्हें क्षेत्र के लोगों से अपार समर्थन और प्यार मिल रहा है। उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का जिक्र किया, जिनमें मईयां सम्मान योजना, बिजली बिल माफी योजना, अबुआ आवास योजना, गुरुजी क्रेडिट कार्ड, कृषि ऋण माफी योजना शामिल हैं। डॉ. मरांडी ने कहा कि इन योजनाओं का लाभ सीधे तौर पर क्षेत्र के जरूरतमंदों तक पहुंच रहा है।
इस मौके पर बीजेपी से सुरेंद्र प्रसाद महतो, टुनटुन महतो, नाथू महतो, कुलदीप महतो, रोहित कुशवाहा, रोशन कुमार, मिथिलेश मरांडी समेत कई कार्यकर्ताओं ने झामुमो पार्टी जॉइन की। समारोह में अभय कुमार सिंह, गुरु टुडू, रामनाथ महतो, शैलेश चौड़े, मुन्ना, शैलेश, सुंदर सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
समाचार आज तक से नोनीहाट से रमेश कुमार की रिपोर्ट