नवनिर्मित सड़क में भ्रष्टाचार, 24 घंटे में ही दरारें

नवनिर्मित सड़क में भ्रष्टाचार, 24 घंटे में ही दरारें

 

रिपोर्ट: रमेश कुमार, नोनीहाट  

दुमका जिले के जरमुंडी प्रखंड अंतर्गत नोनीहाट पंचायत में करोड़ों रुपये की लागत से बनी नवनिर्मित सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है। नोनीहाट बाजार में मठिया मंदिर से शिशु विकास विद्यालय तक बनने वाली इस पीसीसी सड़क में निर्माण के 24 घंटे के भीतर ही जगह-जगह दरारें पड़ गईं। निर्माण में बरती गई अनियमितताओं को छुपाने के लिए संवेदक अब नवनिर्मित सड़क पर रेत डालकर दरारों को छिपाने का प्रयास कर रहे हैं।  

 

स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क निर्माण में गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है। मिट्टी मिश्रित बालू और कमजोर सीमेंट का इस्तेमाल किया गया, साथ ही रात के अंधेरे में जल्दबाजी में ढलाई पूरी की गई ताकि कोई अनियमितता न देख सके।  

 

संवेदनशील क्षेत्र में घटिया निर्माण  

जिस स्थान पर यह सड़क बनाई गई है, वह जलजमाव के लिए पहले से ही संवेदनशील है। बरसात के दिनों में सड़क के किनारे नाले की कमी के कारण पानी का ठहराव होता है। इसके बावजूद, विभाग ने इस समस्या को नजरअंदाज कर निर्माण कार्य शुरू किया।  

 

ग्रामीणों का विरोध और विभाग की चुप्पी

यह पहली बार नहीं है जब जरमुंडी प्रखंड में सड़क निर्माण को लेकर सवाल उठे हों। बीते महीने सिमरा से भालकी, भालकी से लगवा और पेटसार व रेडा गांव में भी पीसीसी और पिचिंग पथ के घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने विरोध दर्ज कराया था। फिर भी विभागीय अधिकारियों ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया।  

 

जांच की मांग  

ग्रामीणों ने संबंधित विभाग से इस भ्रष्टाचार की जांच कराने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। विभाग की चुप्पी सवालों के घेरे में है और यह भ्रष्टाचार की ओर इशारा करती है।  

 

नोनीहाट क्षेत्र में सड़क निर्माण की इस स्थिति से ग्रामीणों में रोष है और वे शीघ्र ही आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?