पुलिया क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को यातायात करने में हो रही परेशानी
पुलिया क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को यातायात करने में हो रही परेशानी
रामगढ़ प्रखंड के लतबेरवा पंचायत अंतर्गत खिलकिनारी गांव को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली पुलिया क्षतिग्रस्त होने से स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
क्षतिग्रस्त पुलिया के कारण हर समय किसी बडी दुर्घटना के होने का अंदेशा बना हुआ है, सड़क और पुलिया की मरम्मत नहीं होने से क्षेत्र वासियों व ग्रामीणों में काफी रोष है।
मिली जानकारी के अनुसार दुमका भागलपुर मुख्य मार्ग से सटे गांव खिलकिनारी को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाली ये एकलौती पुलिया है। जिसके क्षतिग्रस्त हो जाने से लगभग 100 से 150 घरों के लोगों को यातयात करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है,
इस पुलिया के निर्माण दो दशक पहले कराया गया था और लगभग 5 वर्षा ये पुलिया ऐसी ही क्षतिग्रस्त अवस्था में है, यह पुलिया महत्वपूर्ण होने के बावजूद भी आज तक ना तो सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा इस पुलिया का निर्माण कराया गया और ना ही कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई और ना ही इस गांव के लोगों की समस्या को समझा गया।
इन गांव में रहने वाले ग्राम वासियों को रोज इस टूटी हुई पुलिया से होकर गुजरना पड़ता है और बीमार व्यक्ति तथा प्रसाविका महिलाओं को लाने में कई तकलीफें ग्रामवासी झेलते है, क्योंकि पुलिया क्षतिग्रस्त होने की वजह से एम्बुलेंस भी गांव तक नही पहुँच पाती है ।
ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि सड़क की स्थिति भी बहुत दयनीय है जिसके वजह से ग्रामीणों को यातायात करने में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है ।
समाचार आज तक सेनोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट