बैठक में समस्याओं पर हुई चर्चा, हेमंत सोरेन पर जताया भरोसा
बैठक में समस्याओं पर हुई चर्चा, हेमंत सोरेन पर जताया भरोसा
सुंदरपहाड़ी
मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र बरहेट में झामुमो के नेताओं सहित कार्यकर्ताओं ने ताकत झोंक दी है।
पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर प्रेम नंदन कुमार की अगुवाई में नेताओं ने बोआरीजोर प्रखंड अंतर्गत केड़ो गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया। गांव भ्रमण के उपरांत केड़ो गौर मंडली में ग्रामीणों के साथ एक बैठक हुई।
बैठक की अध्यक्षता मानिक सेन ने की। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने बारी बारी से गांव की समस्या के बारे में बताया।
बैठक में चुनाव प्रभारी प्रो. प्रेम नन्दन कुमार,क्षेत्रीय कमेटी के अध्यक्ष ताला बाबू हांसदा, जिला उपाध्यक्ष इंद्रजीत पंडित, आंदोलनकारी जर्मन बास्की ने झारखंड सरकार द्वारा चलाई गई सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीणों के समक्ष रखने का काम किया।
उपस्थित सभी ग्रामीणों ने सर्व सम्मति से निर्णय लिया कि हम सभी ग्रामवासी हेमंत सोरेन के जन कल्याणकारी कार्यों से काफी खुश हैं और हम लोगों के लिए यह बड़ी सौभाग्य की बात है कि हम लोगों के विधायक इस प्रदेश के मुख्यमंत्री है और आगे भी होंगे।
इसलिए हम लोग इस बार के विधानसभा चुनाव में म हेमंत सोरेन के तीर धनुष छाप पर एक-एक वोट डालने का काम करेंगे और पुनः हेमंत सोरेन जी के हाथों को मजबूत करके इस राज्य का कल्याण कराने का काम करेंगे।
ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा की क्षेत्र की स्थिति ऐसी बन गई है कि यहां दूसरे दलों को अपनी जमानत बचाना भी मुश्किल होगा।
बैठक में हुसैन अंसारी, दिलीप किस्कू, अरविन्द मरांडी, दिलीप किस्कू, अब्दुल अंसारी सहित और कार्यकर्ता मौजूद थे।