राजमहल क्षेत्र में उत्साह से मना कोल इंडिया लिमिटेड का स्थापना दिवस

राजमहल क्षेत्र में उत्साह से मना कोल इंडिया लिमिटेड का स्थापना दिवस

महाप्रबंधक के नेतृत्व में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन

गोड्डा
कोल इंडिया लिमिटेड के 50वें स्थापना दिवस के अवसर पर ईसीएल के राजमहल क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित किये गये।

क्षेत्रीय कार्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय महाप्रबंधक ए एन नायक ने पूरे क्षेत्र की ओर से कोल इंडिया का ध्वज फ़हराया। तत्पश्चात सभी ने इस विशेष मौक़े पर कोल इंडिया संस्थान गीत के प्रति सम्मान व्यक्त किया।

इस अवसर पर उद्गार व्यक्त करते हुए श्री नायक ने कहा कि कोल इंडिया लिमिटेड अपने स्थापना काल से ही राष्ट्र की ऊर्जा आकांक्षाओं की पूर्ति हेतु तत्पर है और इस क्रम में ईसीएल का अपना विशिष्ट योगदान रहा है।

उन्होंने सभी को इस विशेष दिवस पर शुभकामनायें भी दी।

साथ ही इस विशेष दिवस पर कंपनी के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक समीरन दत्ता की ओर से प्रेषित शुभकामना संदेश का पाठ भी किया गया।

इसी क्रम में राजमहल परियोजना की आवासीय कॉलोनी ऊर्जा नगर स्थित अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

जहां दर्जनों अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने रक्त दान देकर समाज एवं राष्ट्र के के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जताई।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय महाप्रबंधक ए एन नायक के अतिरिक्त परियोजना पदाधिकारी (राजमहल ओ सी पी) सतीश मुरारी, महाप्रबंधक (उत्खनन) डी के वर्मा, विभागाध्यक्ष (भूमि एवं विकास गतिविधि) राजेश कुमार सिंह,

क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी पी बर्नवाल, क्षेत्रीय प्रबंधक(बिक्री एवं विपनन) इंद्रजीत शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन), क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक संदेश एस वडाडे,

मुख्य प्रबंधक(खनन) बाल्मीकि यादव, यूनियन के प्रतिनिधि रामजी साह एवं अन्य अधिकारीगण, कर्मीगण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?