विकास एवं प्रगति के लिए भी एकता बहुत जरूरी- क्षेत्रीय महाप्रबंधक
राष्ट्रीय एकता दिवस पर याद किए गए लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल
विकास एवं प्रगति के लिए भी एकता बहुत जरूरी- क्षेत्रीय महाप्रबंधक
गोड्डा
गुरुवार को राजमहल क्षेत्र के राजमहल हाउस में ए एन नायक, क्षेत्रीय महाप्रबंधक, राजमहल क्षेत्र के कुशल नेतृत्व में लौह पुरुष, राष्ट्रीय एकता के शिल्पी, भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल के 150 वी जयंती के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया ।
इस क्रम में सर्वप्रथम, महाप्रबंधक ने लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल को माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर नमन किया।
तत्पश्चात, महाप्रबंधक की उपस्थिति में राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ ली गई । महाप्रबंधक ने अपने सम्बोधन में इनकी महानता एवं राष्ट्रीय निर्माण में इनका विशेष योगदान को साझा करते हुए राष्ट्रीय निर्माण में एकता के महत्व को साझा किया ।
उन्होंने अपने सम्बोधन में ये भी बताया कि परियोजना के विकास एवं प्रगति के लिए भी एकता बहुत जरूरी है, इसके लिए एक होकर कार्य करने की आवश्यकता है।
अंत में क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक संदेश एस वडाडे ने धन्यवाद ज्ञापन देकर कार्यक्रम को विराम दिया ।
इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय महाप्रबंधक, ए एन नायक के अतिरिक्त परियोजना पदाधिकारी (राजमहल ओ सी पी), सतीश मुरारी, क्षेत्रीय अभियंता (असैनिक ) मोहित कुमार चंदेल, महाप्रबंधक (उत्खनन) डी के वर्मा , परियोजना पदाधिकारी (हुर्रा “C” ) संजय कुमार सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक(बिक्री एवं विपनन) इंद्रजीत शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक (सामग्री प्रबंधन), क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक संदेश एस वडाडे एवं अन्य अधिकारीगण एवं कर्मीगण मौजूद थे।