परिमल के जनसंपर्क से चर्चाओं का बाजार गर्म, त्रिकोणीय संघर्ष के आसार
परिमल के जनसंपर्क से चर्चाओं का बाजार गर्म, त्रिकोणीय संघर्ष के आसार
गोड्डा
झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर लगभग सभी राजनीतिक दलों दलों में सरगर्मी तेज हो गई है। राजनीतिक दलों की निगाहें अब चुनाव आचार संहिता और मतदान की तिथि पर टिकी है।
गोड्डा विधानसभा की बात करें तो विभिन्न चौक चौराहों पर परिमल ठाकुर के नाम से लगे पोस्टर ने मतदाताओं का ध्यान आकर्षित किया है।
चौक चौराहे से लेकर गांव के चौपाल तक में लोग यह जानना चाह रहे हैं कि आखिर परिमल ठाकुर किस पार्टी के उम्मीदवार होंगे।
बताते चलें कि जितनी सक्रियता और क्षेत्र का भ्रमण इन दोनों परिमल ठाकुर का चल रहा है, उतना ना तो भाजपा और ना ही गठबंधन के नेताओं में देखा जा रहा है।
सूत्र की माने तो परिमल ठाकुर गोड्डा विधानसभा क्षेत्र में त्रिकोणीय लड़ाई लड़ने को उतरे हैं। कहा जाता है कि इन्हें जयराम की पार्टी ने टिकट का भरोसा दिया है।
बहरहाल श्री ठाकुर ने शनिवार और रविवार को गोड्डा विधानसभा क्षेत्र के बसंतराय प्रखंड के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया।
क्षेत्र के राहा, कोरियना, गोपीचक,
मांझर , रंसी, चेंगाय, बेलडिहा सहित कई अन्य गांवों में सैकड़ों लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान के लिए प्रतिबद्धता जताई।
जनसंपर्क अभियान में शंभू मिश्र , नकुल राय , मंटू झा ,मनोहर पासवान , नसीम अख्तर , मो. इस्तियाक , कासिम, लक्ष्मण दास, मो. अयाज, जहाँगीर , शाहनवाज,
पवन त्यागी , मो. इसराइल, मो. कलीम, जमशेद आलम , मो. मुनव्वर आदि साथ चल रहे थे।