बलबड्डा के माता दरबार में कृषि मंत्री ने लगाई हाजरी
बलबड्डा के माता दरबार में कृषि मंत्री ने लगाई हाजरी
गंगा आरती में लिया हिस्सा
मेहरमा
झारखंड की कृषि एवं सहकारिता मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने गुरुवार की देर रात मेहरमा प्रखंड क्षेत्र के बलबड्डा पहुंचकर वहां मां दुर्गे की पूजा अर्चना की।
वहीं बगल स्थित सूर्य सरोवर में हुए गंगा आरती में भी सम्मिलित हुईं। मंत्री श्रीमती पांडेय ने माता के दरबार में हाजिरी लगाई तथा क्षेत्र एवं राज्य के लोगों के कुशल मंगल की कामना की।
उन्होंने कहा कि पूजा को शांतिपूर्ण ढंग से मिलजुल कर मनाएं। कोई भी ऐसा कार्य नहीं करें कि आपसी भाईचारा बिगड़े।
उन्होंने विश्वास जताया कि हर बार की तरह बलबड्डा के लोग पूरे भक्ति भाव एवं नेम निष्ठा से पूजा करेंगे तथा मेले में आने वाले लोगों की सुविधाओं का भी खास ख्याल रखेंगे।
पूजा, खासकर गंगा आरती हेतु बनारस के पांच पंडितों को बुलाया गया है, जिसमें आशीष शुक्ला, कुश चौबे, सत्यम पांडेय, रितेश पांडेय, तथा अभिषेक शर्मा शामिल हैं।
ज्ञात हो कि पहली पूजा से दसवीं पूजा तक गंगा आरती की जाएगी ।कमेटी द्वारा पहली बार इसका आयोजन किया जा रहा है।
जिसका शुभारंभ सूबे की मंत्री श्रीमती पांडेय ने किया ।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह उनके लिए गौरव की बात है।
इससे पहले वह क्षेत्रीय विधायक के तौर पर वहां आती रही हैं ,परंतु आज मंत्री के रूप में उपस्थित हैं, और यह मैया की ही कृपा है। उन्होंने मेला कमेटी को इतने अच्छे कार्यक्रम के लिए शुभकामना दी।
ज्ञात हो कि मंदिर में नित्य प्रति संध्या आरती होती है। वहीं नवमी एवं दशमी को जागरण का कार्यक्रम रखा गया है।
जबकि दसवीं को रावण दहन एवं इसी दिन आदिवासी नृत्य का भी आयोजन कमेटी द्वारा तय किया गया है।
इस दौरान जिला परिषद सदस्या कदमी देवी, पूर्व जिला परिषद सदस्या चंद्रकला देवी, मेला अध्यक्ष अरुण राम, प्रदीप गुप्ता, नयन राम, धनंजय सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।