जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, 10 से अधिक घायल
जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, 10 से अधिक घायल
चंपातरी गाँव में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प, कई घायल
हँसडीहा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुमका-भागलपुर स्टेट हाईवे पर स्थित चंपातरी गाँव में गुरुवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी, डंडे और गुलेल से हमला किया, जिससे घटना ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। इस झगड़े में महिला समेत दोनों पक्षों के 10 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रथम पक्ष के रामनाथ मंडल, पीतांबर मंडल, छोटू मंडल, सोनालाल मण्डल, प्रकाश मंडल और विशु मंडल गंभीर रूप से घायल हुए हैं। वहीं, द्वितीय पक्ष के फागु राय, हीरालाल राय, झाबर राय और राबड़ी देवी भी बुरी तरह से जख्मी हुए। घायलों को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरैयाहाट में इलाज के लिए भेजा गया है।
घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ पुलिस की गश्ती दल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और दोनों पक्षों को समझा-बुझा कर मामला शांत कराया। इसके बाद दोनों पक्षों ने हँसडीहा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना के बाद क्षेत्र में तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है।
*रिपोर्ट: रमेश कुमार, नोनीहाट*