गोड्डा, दुमका, और देवघर की पिछड़ी जातियों को ओबीसी में शामिल करने की दिशा में ऐतिहासिक पहल, विधायक प्रदीप यादव की सराहनीय भूमिका
गोड्डा, दुमका, और देवघर की पिछड़ी जातियों को ओबीसी में शामिल करने की दिशा में ऐतिहासिक पहल,
विधायक प्रदीप यादव की सराहनीय भूमिका
गोड्डा: दुमका, गोड्डा और देवघर जिले में जोलहा, तांती, धुनिया जैसी जातियों के लोग जो लंबे समय से सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित थे,
उनके लिए एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। इन जातियों को अभी तक किसी भी सरकारी वर्ग में शामिल न किए जाने के कारण, इनके जातीय प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे थे।
इस कारण इन लोगों को कई सरकारी योजनाओं से वंचित रहना पड़ रहा था।
लेकिन, इस समस्या को विधायक प्रदीप यादव ने गंभीरता से लिया और इन जातियों को ओबीसी अति पिछड़ा वर्ग में शामिल करने की मांग सरकार के समक्ष रखी।
उनके पत्र के बाद सरकार ने इस मामले में एक सर्वे का आदेश दिया, और तीनों जिलों के उपायुक्तों को इसकी जांच रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया गया।
अब जानकारी के अनुसार, उपायुक्तों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है, और यह रिपोर्ट इन जातियों के पक्ष में है। विधायक प्रदीप यादव की पहल और प्रयास से यह मुमकिन हो पाया है कि इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर जल्द ही सुनवाई की तारीख भी निर्धारित की जा चुकी है।
ओबीसी आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र महतो ने पुष्टि की है कि 1 अक्टूबर को इस मामले पर सुनवाई होगी।
विधायक प्रदीप यादव ने इस मुद्दे पर अपने प्रयासों को जारी रखते हुए ओबीसी आयोग के अध्यक्ष से मुलाकात की और उम्मीद जताई कि जल्द ही इन जातियों को ओबीसी वर्ग में शामिल कर लिया जाएगा।
इससे इन समुदायों को सामाजिक और आर्थिक विकास के नए अवसर मिलेंगे, और ये लोग सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।
विधायक प्रदीप यादव की इस सक्रियता और जनहितैषी प्रयास की पूरे क्षेत्र में सराहना हो रही है।
उन्होंने जिस प्रतिबद्धता के साथ इस मुद्दे को सरकार के सामने रखा और इसके समाधान की दिशा में काम किया, वह अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए एक मिसाल है।
Edit By:: अमान खान