हंसडीहा थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
हंसडीहा थाना परिसर में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
हंसडीहा: हंसडीहा थाना परिसर में मंगलवार को दुर्गा पूजा की तैयारियों को लेकर अंचलाधिकारी महेश्वरी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई।
बैठक में दुर्गा पूजा के आयोजन के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया। अंचलाधिकारी ने समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के दिशानिर्देशों के अनुसार सभी पूजा पंडालों में सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
इसके लिए प्रशासन द्वारा पुलिस और दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।
थाना प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह ने पूजा पंडालों के सदस्यों को निर्देश दिया कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की जाए और वॉलंटियर्स की सहायता से भीड़ पर नियंत्रण रखा जाए।
पूजा पंडालों में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार की व्यवस्था का भी सुझाव दिया गया।
विसर्जन को लेकर प्रशासन ने बताया कि पुराने रूट पर ही विसर्जन किया जाएगा, जिसके लिए पहले से रूट चार्ट प्रशासन को उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। विसर्जन के दौरान डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
साथ ही, सोशल मीडिया पर भी प्रशासन की कड़ी निगरानी रहेगी, ताकि किसी प्रकार की अफवाह न फैले।
अगर कोई शांति भंग करने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल थाना को दी जाए।
बैठक में मुख्य रूप से पुलिस निरीक्षक सरैयाहाट विशुनदेव पासवान, हंसडीहा थानाप्रभारी प्रकाश कुमार सिंह, एसआई शिवजी सिंह, और अन्य स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
रिपोर्ट: रमेश कुमार, नोनीहाट