पलाश JSLPS आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वाबलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

पलाश JSLPS आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वाबलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आम सभा संपन्न

 

चोरखेदा पंचायत, जरमुंडी (दुमका) – पलाश JSLPS के अंतर्गत संचालित आजीविका महिला संकुल स्तरीय प्राथमिक स्वाबलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आम सभा (AGM 2023-24) का आयोजन चोरखेदा पंचायत में किया गया।

इस सभा की अध्यक्षता संकुल की अध्यक्ष पूजा दीदी ने की, और मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के पूर्व कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने भाग लिया।

उन्होंने कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया और दीदियों का उत्साहवर्धन करते हुए आगामी कार्य योजनाओं पर मार्गदर्शन प्रदान किया।  

 

संकुल संगठन के अंतर्गत 5 पंचायतों के 82 राजस्व ग्रामों में कुल 355 स्वयं सहायता समूह (SHG) कार्यरत हैं, जिनसे 3758 महिलाएं जुड़ी हुई हैं।

सरकार के उद्देश्य के तहत ग्रामीण आजीविका बढ़ाने के लिए संकुल संगठन विभिन्न योजनाओं जैसे सामुदायिक निवेश निधि, चक्रीय निधि, और कैश क्रेडिट लिंकेज के माध्यम से कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराकर स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहित कर रहा है।  

इस वार्षिक आम सभा में वित्तीय वर्ष 2023-24 के आय-व्यय का प्रस्तुतीकरण किया गया। संकुल स्तर पर कुल 84 महिला कैडर कार्यरत हैं,

जो न केवल अपनी आजीविका संवर्धन में लगी हैं, बल्कि SHG से जुड़ी अन्य महिलाओं को भी सशक्त, स्वावलंबी, और आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने का कार्य कर रही हैं।  

 

इस वर्ष का लक्ष्य छुटे हुए 284 परिवारों को SHG से जोड़ना है, जिससे अधिक से अधिक महिलाओं को संगठित किया जा सके। पलाश JSLPS के अंतर्गत DDU-GKY और RSETI के माध्यम से ग्रामीण बेरोजगार युवक-युवतियों को प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने का कार्य भी किया जा रहा है।  

इस अवसर पर BPM श्री शेखर प्रसाद, CC अमित झा, PRP पिंटू शर्मा (BAP इंचार्ज जरमुंडी), भवेश यादव, संकुल संगठन की सचिव खुशबू देवी,

कोषाध्यक्ष सोनी देवी, और अन्य कैडर जैसे भवानी कुमारी, जयंती देवी, लेलुन कुमारी, मधु माझी, लेखा पाल पूर्णिमा देवी सहित सैकड़ों सखी मंडल की सदस्याएं उपस्थित रहीं।  

 

(रिपोर्ट: रमेश कुमार, समाचारआजतक, नोनीहाट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?