हाईवे की चपेट में आने से एक ही परिवार की दो बहुओं की मौत, एक युवती घायल
हाईवे की चपेट में आने से एक ही परिवार की दो बहुओं की मौत, एक युवती घायल
दुमका।
दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर, हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरमाहाट रेलवे स्टेशन के पास रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ,
जिसमें एक ही परिवार की दो बहुओं की मौके पर मौत हो गई और एक युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा सुबह 5 बजे हुआ, जब तीनों महिलाएं झारखंड पुलिस की दौड़ के लिए तैयारी कर रही थीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, भागलपुर की ओर से आ रहा एक तेज़ रफ्तार हाईवा अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गया, जिससे दो महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
वहीं, एक युवती हाईवा से टकराते ही सड़क से दूर खेत में फेंकी गई और गंभीर रूप से घायल हो गई।
उसे तुरंत ग्रामीणों की मदद से फूलो झानो मेडिकल कॉलेज, दुमका भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने दुमका-भागलपुर मुख्य पथ को सुबह 5:30 से लेकर दोपहर 2:50 बजे तक जाम कर दिया। इस दौरान यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ और चिलचिलाती गर्मी में यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों, जिनमें प्रखंड विकास पदाधिकारी महेश्वरी प्रसाद यादव और एसडीपीओ संतोष कुमार भी शामिल थे, ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब वे नहीं माने, तो स्थानीय विधायक प्रदीप यादव को बुलाया गया। प्रदीप यादव के समझाने पर ही जाम हटाया गया।
प्रशासन की ओर से मृतक परिवारों को तुरंत राहत के तौर पर 20-20 हजार रुपये दिए गए, और बाकी 80 हजार रुपये की राशि कागजी प्रक्रिया के बाद उपलब्ध कराई जाएगी। विधायक प्रदीप यादव ने भी पार्टी फंड से मृतक परिवारों को 25-25 हजार रुपये की सहायता देने की घोषणा की। उन्होंने राज्य सरकार से इस दुखद घटना पर विचार करने और हर संभव मदद दिलाने की बात कही।
घटनास्थल पर हंसडीहा थाना प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह, सरैयाहाट थाना प्रभारी तारा चांद, रामगढ़ थाना प्रभारी शशिकांत साहू और जामा थाना प्रभारी अमित कुमार अपने दल-बल के साथ पहुंचे और यातायात को बहाल किया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेज दिया गया है।
(रिपोर्ट: रमेश कुमार, नोनीहाट)
–