जेएसएलपीएस द्वारा एक दिवसीय आमसभा का सफल आयोजन

जेएसएलपीएस द्वारा एक दिवसीय आमसभा का सफल आयोजन

रामगढ़, 20 सितंबर 2024 – रामगढ़ प्रखंड के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय राजाबांध के संकुल कार्यालय में झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के तहत भालसुमर आजीविका महिला संकुल संगठन की वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया। इस सभा का उद्देश्य वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान संकुल के आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत करना और संकुल की भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करना था।

कार्यक्रम में भालसुमर संकुल के 33 ग्राम संगठनों के पदाधिकारी और सखी मंडल की सदस्यों ने सक्रिय भागीदारी की।

सभा के मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष श्री सुधीर मंडल थे, जबकि विशेष अतिथि के रूप में जिला परिषद सदस्य अनीता देवी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड सचिव नंदलाल राउत और कांजवै पंचायत के मुखिया चारलेस बेसरा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बीपीएम राहुल कुमार वर्मा और एडमिन संजय कुमार मंडल ने की। अन्य प्रमुख उपस्थितियों में अनिल शर्मा और धर्मेंद्र कुमार साहा का नाम उल्लेखनीय है।

संकुल की पीआरपी बबीता मुर्मू द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया गया,

जिसमें संकुल की आर्थिक प्रगति और कार्यों का लेखा-जोखा पेश किया गया। मंच संचालन का कार्य सामुदायिक समन्वयक चंद्रशेखर मुर्मू द्वारा किया गया।

यह सभा महिलाओं के सशक्तिकरण और ग्रामीण विकास के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखी जा रही है।

रिपोर्ट: नोनीहाट से रमेश कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?