रिमझिम बारिश से 24 घंटे से बिजली गुल, ग्रामीण परेशान
रिमझिम बारिश से 24 घंटे से बिजली गुल, ग्रामीण परेशान
जर्मुंडी प्रखंड के नोनीहाट और आसपास के इलाकों में पिछले 24 घंटों से बिजली गुल है।
हल्की बारिश के बाद शहर और ग्रामीण इलाकों में बिजली की समस्या उत्पन्न हो गई है।
जबकि शहर में भी बिजली नहीं आई, ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति और भी गंभीर है, जहां 200 से अधिक गांवों में अंधेरा छाया हुआ है।
बिजली के अभाव के कारण गांवों में मोबाइल फोन बंद हो गए हैं। लोग बाजार में जाकर ₹10 देकर इनवर्टर से अपने फोन चार्ज करवा रहे हैं।
कई लोगों के फोन भी चार्ज नहीं हो पा रहे हैं, जिससे छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। खासकर, मीट्रिक और इंटर के छात्र-छात्राएं परीक्षा की तैयारी में कठिनाई महसूस कर रहे हैं।
चाँदुबथान, भालकी, सुखजोरा, पेटसार, नामी बरन, लगवा, भदवारी, खसिया,
खिलकिनारी, नोनिगांव, कुरुवा, चन्द्रदीप और अन्य गांवों के ग्रामीण और विद्यार्थी बिजली की कटौती से गंभीर रूप से प्रभावित हैं।
जनप्रतिनिधि नरेश यादव ने इस स्थिति पर चिंता व्यक्त की है और विभाग से तत्काल कार्रवाई की अपील की है ताकि विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित न हो और आगामी परीक्षा पर अनुकूल प्रभाव पड़े।
— रमेश कुमार, नोनीहाट