पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख ने नोनीहाट में 8 करोड़ 90 लाख की लागत से सड़क निर्माण का किया शिलान्यास

नोनीहाट में 8 करोड़ 90 लाख की लागत से सड़क निर्माण का शिलान्यास

जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट पंचायत में प्रमुख पांच सड़कों के निर्माण के लिए जरमुंडी विधायक सह पूर्व मंत्री बादल पत्रलेख ने बुधवार को शिलान्यास किया।

कन्या अभियंता उत्तम कुमार के अनुसार, कुल 4.50 किलोमीटर लंबाई की सड़कों का निर्माण किया जाएगा।

इस निर्माण कार्य से कांवरियों को विशेष रूप से सुविधा होगी। परियोजना की कुल लागत 8.90 करोड़ रुपये है।

निर्माण की जाने वाली सड़कों में शामिल हैं:

 

1. नोनीहाट पुराना बाजार मोड़ से पुराना बाजार होते हुए नोनीहाट बस स्टैंड तक कांवरिया पथ।

2. नोनीहाट बाजार से महावीर टोला होते हुए नोनीगांव दुर्गा मंदिर तक।

3. महावीर टोला बजरंगबली मंदिर से शिशु विकास विद्यालय तक।

4. चांदनी चौक नया बाजार से छठ घाट तक।

5. नोनीहाट काली मंदिर तक पीडब्ल्यूडी द्वारा सड़क का निर्माण किया जाएगा।

 

शिलान्यास कार्यक्रम में जरमुंडी अंचलाधिकारी आशुतोष ओझा, कनिया अभियंता उत्तम कुमार, जेई वसीम अख्तर, कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता अरुण प्रकाश, नोनीहाट मुखिया संगीता देवी,

भालकी पंचायत मुखिया रजमुनि देवी, सौरभ यादव, अनुज कुमार, मनोज दास, चंद दास, आलम खान, शाहबाज आलम, जयप्रकाश झा समेत कई ग्रामीण उपस्थित थे।

 

रिपोर्ट: रमेश कुमार, नोनीहाट 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?