महगामा विधानसभा: मुस्लिम चेहरे की तलाश में कांग्रेस, अरशद वहाब की दावेदारी ने बढ़ाई हलचल

महगामा विधानसभा: मुस्लिम चेहरे की तलाश में कांग्रेस, अरशद वहाब की दावेदारी ने बढ़ाई हलचल

गोड्डा: जिले की महगामा विधानसभा सीट पर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं, खासकर कांग्रेस के टिकट को लेकर। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र माने जाने वाली इस सीट पर, आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट की दावेदारी को लेकर युवा नेता अरशद वहाब का नाम चर्चा में है।

अरशद वहाब, गोड्डा जिला परिषद के सबसे युवा सदस्य और कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिला अध्यक्ष हैं, जिन्होंने पार्टी से टिकट की मांग की है।

महगामा सीट पर करीब 34-35% मुस्लिम आबादी के बावजूद आज तक किसी मुस्लिम प्रत्याशी को जीत हासिल नहीं हुई है।

इस सीट से कांग्रेस ने भी कभी किसी मुस्लिम को उम्मीदवार नहीं बनाया। अरशद वहाब के परिवार का राजनीतिक इतिहास गौरवशाली रहा है—उनके पिता स्वर्गीय अब्दुल वहाब शम्स कांग्रेस के एक सक्रिय नेता थे और उनके दादा स्वर्गीय सईद अहमद स्वतंत्रता सेनानी और अविभाजित बिहार में दो बार विधायक व मंत्री रह चुके हैं।

अरशद वहाब का कहना है कि वे कांग्रेस की नीतियों को जमीनी स्तर पर लोगों तक पहुंचाने का कार्य लगातार कर रहे हैं और उन्हें जनता का व्यापक समर्थन भी प्राप्त है।

उन्होंने कांग्रेस को लिखे अपने आवेदन में विश्वास जताया है कि यदि उन्हें पार्टी का टिकट मिलता है, तो उनकी जीत निश्चित होगी और इससे क्षेत्र में कांग्रेस की स्थिति मजबूत होगी।

उन्होंने राहुल गांधी के “जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी” के सिद्धांत का हवाला देते हुए महगामा क्षेत्र से मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट देने की आवश्यकता पर जोर दिया है।

महगामा की सीट पर मौजूदा विधायक दीपिका पांडेय का भविष्य भी इस संदर्भ में अधर में लटका हुआ है। कांग्रेस के सामने चुनौती है कि क्या वे परंपरागत राजनीतिक समीकरणों को बदलकर मुस्लिम चेहरे को टिकट देकर नया इतिहास रचेंगे या फिर पहले की तरह गैर-मुस्लिम प्रत्याशी पर ही भरोसा करेंगे।

अरशद वहाब की दावेदारी और उनकी लोकप्रियता ने महगामा की राजनीति में नए समीकरण की संभावनाएं खड़ी कर दी हैं।

अब सभी की नजरें कांग्रेस पर हैं कि क्या वह मुस्लिम बाहुल्य महगामा सीट से मुस्लिम प्रत्याशी को मैदान में उतारकर नए राजनीतिक बदलाव का संकेत देगी, या फिर अपनी पारंपरिक रणनीति पर ही कायम रहेगी। महगामा के राजनीतिक परिदृश्य में यह देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस किस दिशा में कदम उठाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?