पति की लंबी आयु के लिए सुहागिनों ने धूमधाम से मनाया तीज पर्व
पति की लंबी आयु के लिए सुहागिनों ने धूमधाम से मनाया तीज पर्व
जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट और आसपास के ग्रामीण इलाकों में शुक्रवार को तीज का पर्व धूमधाम और भक्ति भाव से मनाया गया। इस मौके पर सुहागिन महिलाओं ने निर्जला उपवास रखकर पति की लंबी आयु, सुख-समृद्धि, उन्नति, प्रगति, और यश की कामना की।
पारंपरिक मान्यताओं के अनुसार, मां पार्वती ने भगवान शिव को पति के रूप में पाने के लिए इस व्रत का पालन किया था,
और इसी श्रद्धा के साथ महिलाओं ने विधि-विधान से भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा-अर्चना की।
सोलह श्रृंगार के साथ तीज व्रत करते हुए, सुहागिनों ने अपने-अपने घरों और मंदिरों में हरितालिका तीज व्रत की पूजा पूरी भक्ति और श्रद्धा के साथ की।
इस दौरान महिलाएं लाल रंग के नए वस्त्र पहनकर, मेंहदी लगाकर, और सोलह शृंगार कर सजी-धजी नजर आईं।
पुरोहित द्वारा बताए गए शुभ मुहूर्त में भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा-अर्चना की गई।
नोनीहाट के प्रसिद्ध पातालगंगा मंदिर में भी तीज की विशेष पूजा का आयोजन हुआ, जहां रामू दे बाबा द्वारा तीज की कथा सुनाई गई।
महिलाओं ने कथा सुनकर पति की लंबी उम्र की कामना की। इस अवसर पर पातालगंगा मंदिर, मठिया मंदिर और अन्य शिव मंदिरों में सुहागिन महिलाओं की भारी भीड़ देखी गई, जो इस पवित्र पर्व की धार्मिकता और भक्ति को दर्शाती है।
नोनीहाट के मुख्य मंदिरों में उमड़ी भीड़ और महिलाओं की श्रद्धा ने इस पर्व की महत्ता को और बढ़ा दिया। पूरे क्षेत्र में तीज का उत्साह साफ दिखाई दिया।
रिपोर्टर: रमेश कुमार, नोनीहाट