एलआईसी एजेंट के घर में लाखों की चोरी, जांच में जुटी फिंगरप्रिंट स्पेशलिस्ट टीम
एलआईसी एजेंट के घर में लाखों की चोरी, जांच में जुटी फिंगरप्रिंट स्पेशलिस्ट टीम
नोनीहाट, हंसडीहा (महावीर टोला), 5 सितंबर – हंसडीहा थाना क्षेत्र के नोनीहाट महावीर टोला स्थित एलआईसी एजेंट राजेंद्र साह के घर में अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर लाखों की संपत्ति चोरी कर ली।
यह घटना बुधवार को हुई जब राजेंद्र साह अपने बेटे से मिलने कोलकाता गए हुए थे और 8 दिन बाद घर लौटे। घर पहुंचने पर उन्होंने पाया कि मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है और दरवाजा खुला पड़ा है।
घर के अंदर जाने पर उन्होंने देखा कि नीचे के कमरे का दरवाजा भी खुला था और गोदरेज की अलमारी खुली पड़ी थी, जिसमें सारा सामान बिखरा हुआ था।
ऊपर के कमरे में भी एक दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। श्री साह ने हंसडीहा थाना को लिखित शिकायत दी, जिसमें चोरी हुए सामान का विवरण दिया गया है:
– सोने की चेन 1 पीस, 24 ग्राम – ₹1,70,000
– कान के टॉप्स: 2 पीस, 6 ग्राम – ₹42,000
– सोने की नाक की पिन: 5 पीस, 6 ग्राम – ₹22,000
– सोने का मंगलसूत्र 1 पीस, 8 ग्राम – ₹56,000
– चांदी की पायल: 5 पीस – ₹30,000
– नकद: ₹5 लाख से अधिक
चोरी की इस वारदात की जांच के लिए हंसडीहा थाना प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह के नेतृत्व में फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ गुरुवार शाम को एलआईसी एजेंट राजेंद्र साह के घर पहुंचे।
फिंगरप्रिंट विशेषज्ञों ने घर में बिखरे सामान की बारीकी से जांच की। मौके पर थाना प्रभारी प्रकाश कुमार सिंह, असी लाल बल्लभ पासवान, एसआई रवि कुमार, आरक्षी सतीश चंद्र महतो समेत अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे।
पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और अपराधियों की पहचान के लिए फिंगरप्रिंट जांच की जा रही है।
इस घटना से स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है और वे पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।
रिपोर्ट: रमेश कुमार, नोनीहाट