पीसीसी पथ निर्माण में गड़बड़ी, ग्रामीणों ने लगाया आरोप
पीसीसी पथ निर्माण में गड़बड़ी, ग्रामीणों ने लगाया आरोप
दुमका।
जरमुंडी प्रखंड के पेटसार पंचायत के पेटसार गाँव में करोड़ों रुपये की लागत से बन रही पीसीसी पथ में गंभीर अनियमितताएं सामने आई हैं।
निर्माण के 10 दिन के अंदर ही सड़क में दरारें आ गई हैं और जगह-जगह से ढलाई उखड़ने लगी है।
ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण में मिट्टी मिश्रित बालू का इस्तेमाल किया जा रहा है और सीमेंट की मात्रा भी पर्याप्त नहीं है।
पानी का छिड़काव (क्यूरिंग) भी सही तरीके से नहीं किया जा रहा है और इसे ग्रामीणों के भरोसे छोड़ दिया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि इन गड़बड़ियों के पीछे मिलीभगत है और इसे रोकने वाला कोई नहीं है।
इससे पहले भी भालकी से सिमरा तक सड़क निर्माण में अनियमितताएं बरतने पर भालकी के ग्रामीणों ने विरोध कर निर्माण कार्य रुकवा दिया था। बाद में विभागीय इंजीनियरों और कर्मचारियों ने सुधार कर निर्माण को दोबारा शुरू कराया।
अब कोरडीहा से पेटसार तक बन रही सड़क (6.4 किलोमीटर) में भी ऐसी ही गड़बड़ियों के आरोप लगाए जा रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि काम एस्टीमेट के अनुरूप नहीं हो रहा है और निर्माण सामग्री में भी लापरवाही बरती जा रही है, जिससे सड़क जल्दी खराब हो रही है।
रिपोर्ट: रमेश कुमार,, नोनीहाट