वैधानिक सुरक्षा मापदंडों का पालन करने के महत्व पर जोर
वैधानिक सुरक्षा मापदंडों का पालन करने के महत्व पर जोर
गोड्डा
बुधवार को राजमहल क्षेत्र में द्विपक्षीय सुरक्षा निरीक्षण किया गया।
सर्वप्रथम, क्षेत्रीय महाप्रबंधक ए एन नायक ने सभी सदस्यों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।
साथ ही उन्होंने अपने अभिवादन में आईएसओ प्रतिनिधियों एवं कॉरपोरेट सुरक्षा बोर्ड के सदस्यों द्वारा दिए गए सुझाव का अनुपालन हेतु न केवल आश्वाशन दिया बल्कि संबंधित अधिकारियों को निर्देशित भी किया ।
इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय महाप्रबंधक के अतिरिक्त, महाप्रबंधक (सुरक्षा), ईसीएल मुख्यालय, आईएसओ प्रतिनिधि और सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
इस दौरान खान निरीक्षण, वीटीसी और पी.एम.ई. निरीक्षण किया गया। जी.एम. (सुरक्षा) और कॉर्पोरेट सुरक्षा बोर्ड के सदस्यों ने शून्य हानि लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए वैधानिक सुरक्षा मापदंडों का पालन करने के महत्व पर जोर दिया।