प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का शिविर: सैकड़ों किसानों का बीमा संपन्न
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का शिविर: सैकड़ों किसानों का बीमा संपन्न
जरमुंडी (27 अगस्त 2024) – जरमुंडी प्रखंड के ग्राम पंचायत राजा सिमरिया में आज प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत एक शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों किसानों का बीमा कराया गया। इस शिविर का आयोजन सांसद प्रतिनिधि सह पूर्व जिला पार्षद जयप्रकाश मंडल द्वारा किया गया। किसानों ने इस शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी फसलों के बीमा के लिए पंजीकरण कराया।
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को वर्ष 2016 में केंद्र सरकार द्वारा किसानों की सुरक्षा और हित के लिए शुरू किया गया था। इस योजना का उद्देश्य फसलों के लिए व्यापक जोखिम कवर प्रदान करके किसानों को वित्तीय सुरक्षा देना है। यह योजना उन किसानों के लिए विशेष रूप से लाभकारी है जो खेती के लिए ऋण लेकर खेती करते हैं, क्योंकि यह उनके ऊपर प्रीमियम का बोझ कम करती है।
शिविर में किसानों को बताया गया कि इस योजना के तहत 80% फसल नुकसान होने पर धान की फसल के लिए 70,000 रुपये और मक्का की फसल के लिए 50,000 रुपये प्रति एकड़ मुआवजा प्रदान किया जाएगा। शिविर के दौरान बीमा दावे के निपटान की प्रक्रिया को तेज और सरल बनाने पर भी जोर दिया गया, ताकि किसानों को फसल बीमा योजना के तहत किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
गौरतलब है कि झारखंड सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को राज्य में बंद कर दिया था, जिसके कारण वर्ष 2022-23 और 2023-24 में सूखे के बावजूद राज्य के किसानों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया। राज्य सरकार ने अपनी फसल बीमा योजना लागू करने की घोषणा की थी, लेकिन अभी तक ऐसी कोई योजना नहीं आई है जिससे किसानों को सुरक्षा मिल सके। इस संबंध में जयप्रकाश मंडल ने राज्य सरकार पर किसानों के साथ धोखा करने का आरोप लगाया और कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में यहां के किसान इसका करारा जवाब देंगे।
शिविर में प्रमुख रूप से कृष्ण कांत तिवारी, प्रज्ञा केंद्र संचालक प्रकाश मांझी, रमाकांत शर्मा, प्रमोद यादव, सुनील कुमार, हरिलाल हेंब्रम, अरविंद मांझी, कागजी कुँवर, सनत हांसदा, सुशील कुमार, मीरा देवी, रेखा देवी, सुनीता कुमारी, बुलबुल कुमारी, ममता देवी, और राजेश कुमार सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
(रिपोर्ट: रमेश कुमार, नोनीहाट)