भारत बंद का असर नोनीहाट में भी दिखा
भारत बंद का असर नोनीहाट में भी दिखा
दुमका।
भीम आर्मी के बैनर तले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आयोजित संपूर्ण भारत बंद अभियान के तहत बुधवार को दुमका-भागलपुर स्टेट हाईवे पर नोनीहाट +2 उच्च विद्यालय के समीप सड़क जाम की गई।
इस कार्यक्रम का नेतृत्व आजाद समाज पार्टी के दुमका जिला अध्यक्ष सनत हेंब्रम ने किया। भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग को सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक जाम रखा।
इस दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़े वाहनों को छोड़कर अन्य सभी वाहनों को रोका गया, जिससे सात घंटे तक मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
भारत बंद के चलते नोनीहाट बाजार की सभी दुकानें भी बंद रहीं। जाम के दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ता ढोल नगाड़े के साथ सड़क पर डटे रहे और संविधान बचाने, आरक्षण की रक्षा करने, तथा तानाशाही शासन के खिलाफ नारे लगाए। उन्होंने नारे लगाए, “संविधान से खिलवाड़ बंद करो, जंग लड़ो बेईमानों से, तानाशाही शासन होश में आओ, संविधान बचाओ, आरक्षण बचाओ।”
गोड्डा के कारगिल चौक को किया गया जाम
नीचे दिए वीडियो को क्लिक करें।
इस कार्यक्रम में नोनीहाट के समाजसेवी और झारखंड मुक्ति मोर्चा के कोषाध्यक्ष अभय सिंह, दिलीप कुमार दास, रावण दास, कुलदीप कुमार, दास अजय कुमार, दास मंटू दास, बबलू दास, परमेश्वर दास, फंटूश दास, शंकर दास, शैलेश चोड़े, जियालाल टुडू, सुखलाल हांसदा, शंकर टुडू,
बाबूलाल टुडू, बाबूलाल दास, साहब राम टुडू, मुकेश दास, बुधन मरांडी, देवासी मुर्मू, महादेव टुडू, सुखलाल मुर्मू, जनार्दन राय, सनी लाल टुडू, देवा टुडू, नारायण हसदा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
समाचार आजतक से नोनीहाट के रमेश कुमार की रिपोर्ट।