गोड्डा में हेमंत सोरेन के धारदार हथियार बनकर उभरे इस नेता के बारे में आपको भी जानना चाहिए !
गोड्डा में हेमंत सोरेन के धारदार हथियार बनकर उभरे इस नेता के बारे में आपको भी जानना चाहिए !
Godda
यूं तो झारखंड मुक्ति मोर्चा में ऐसे कई नेता है जिनके अंदर आपको जुनून की लहर बहते हुए दिख जाएगी, मगर पार्टी के संगठन की रीढ़ बने रहना और वो भी बिना किसी स्वार्थ के ऐसा व्यक्तित्व आपको विरलय ही देखने को मिलता है,
ऐसे ही एक नेता है पूर्व जिला अध्यक्ष सह प्रवक्ता राजेश मंडल, इनसे कई राजनीतिक कार्यक्रम के दौरान समाचार आज तक की बात चित हुई, इनके व्यहवार और इनके बोलने के अंदाज़ से ये किसी के भी हृदय में लुभावन प्रभाव दाल सकते है,
JMM के संगठन को गोड्डा जिले में जिंदा रखना और वो भी तब जब तमाम राजनीतिक पार्टियां आप पर हावी हो ये बेहद जटिल बात है, और आज जब गोड्डा जिले में झारखंड मुक्ति मोर्चा का संगठन धारदार रूप ले चुका है तो ये बात कहने में कोई दो राय नहीं है के जिला अध्यक्ष रहते हुए भी और अभी जब जिला अध्यक्ष की भूमिका में नहीं है फिर भी पार्टी के लिए वन मैन आर्मी की भूमिका में नजर आते है,
हेमंत सोरेन से राजेश मंडल के काफी मधुर संबंध है , हेमंत सोरेन भी इस बात को जानते है की गोड्डा जिले के राजेश मंडल की आदिवासियों के बीच मजबूत पकड़ है , और आदिवासियों के साथ इनका रख रखाव ठीक है, मुंह पर सीधी बात करने के लिए भी कुछ लोग राजेश मंडल को पसंद करते है तो कुछ नाराज़ रहते है, संथाल पहाड़िया के बीच सबसे अधिक लोकप्रिय नेतृत्वकर्ता के रूप में राजेश मंडल की एक अपनी अलग छवि है ,
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी का शिकन राजेश मंडल के चहरे पर साफ देखने को मिल रहा था, जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जेल में थे उस वक्त जनता के बीच जाकर न्याय यात्रा धर्म यात्रा जैसे कार्यक्रम का आयोजन कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मेसेज को पूरे आदिवासी समाज के बीच फैलाया था,
अब संगठन की भी मांग कुछ राजेश मंडल को लेकर भी उबाल मार रही है , लेकिन इनका नेतृत्व देख कर एक बात का तो अंदाजा लगाया जा सकता है की हेमंत सोरेन को इनपर बेहद फक्र महसूस होता होगा,
इस बात को कहने में कोई हिचकिचाहट हमें नहीं है कि अगर हर जिले में संगठन में एक ऐसा मजबूत सिपाही हो तो फिर अन्य पार्टियों के लिए दबदबा बना पाव बारह हो जाएगा !
साजेब खान