भाई के घर राखी बांधने आई महिला कि सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत
भाई के घर राखी बांधने आई महिला कि सड़क दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत
Dumka
दुमका भागलपुर स्टेट हाईवे पर रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत गोजाम्बा मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक महिला की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार मृत महिला का नाम रूबी देवी बताया जा रहा है उक्त महिला रूबी देवी अपने पति मुकेश कुमार के साथ नोनीहाट से अपने दो माह के बच्चे का दवा लेकर लौट रही थी।
रूबी देवी जरमुंडी प्रखंड अंतर्गत पथरा गांव निवासी बताई जा रही है।वह कुछ दिन पूर्व अपने भाई को राखी बांधने के लिए माता पिता के घर ठेकचा घोंघा आई थी।
सोमवार दोपहर नोनीहाट बाजार से दवा लेकर लौटने के क्रम में गोजांमबा मोड के समीप अज्ञात वाहनों की चपेट में आने से महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।
तेज रफ्तार गाड़ी के द्वारा उक्त महिला को जोरदार टक्कर मार दिया गया, साथ ही इस घटना में उनके पति मुकेश कुमार भी बुरी तरह से घायल हो गए।
वही ग्रामीणों के सहयोग से घायल मुकेश कुमार को बेहतर इलाज के लिए फूलों झानों मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका भेज दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही रामगढ़ थाना प्रभारी शशिकांत साहू पूरे दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और घटना का जायजा लिया एवं मौके पर जामा थाना पुलिस, हँसडीहा थाना पुलिस बल भीं घटना स्थल पर पहुंची ।
जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों द्वारा रोड को जाम कर दिया गया वहीं घटना स्थल पर पहुंची प्रशासन के द्वारा लगातार ग्रामीणों को समझाया जा रहा था लेकिन ग्रामीण समझने को तैयार ही नहीं थे।
जरमुंडी एसडीपीओ संतोष कुमार, जरमुंडी इंस्पेक्टर श्याम नंदन मंडल, रामगढ़ थाना प्रभारी शशिकांत साहू, हल्दिया थाना प्रभारी संजय कुमार अपने पूरे दलबल के साथ घटनास्थल पर मौजूद रहे ।रामगढ़ बीडीओ अभय कुमार घटना स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाने बुझाने मे जूटे रहे
अंततः पुलिस ने अतिरिक्त बल को घटना स्थल पर बुलाया और जाम को हटाने का प्रयास किया लगभग 6 घंटे जाम के बाद शाम 6:00 बजे खबर लिखे जाने तक हाईवे जाम रहा।
रिपोर्ट: रमेश कुमार