बार-बार विद्युत ट्रांसफार्मर ख़राब होने से ग्रामीणों के बीच आक्रोश, किया विरोध
बार-बार विद्युत ट्रांसफार्मर ख़राब होने से ग्रामीणों के बीच आक्रोश, किया विरोध
There is anger among the villagers due to frequent breakdown of electric transformer and they protested.
#jvbnl
Dumka
रामगढ़ प्रखंड के भदवारी गांव के ग्रामीणों ने खराब विद्युत ट्रांसफार्मर के विरोध में प्रदर्शन कर ट्रांसफार्मर को बदलने की मांग उठाई।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि भदवारी गाँव मे जो ट्रांसफार्मर लगा है वह 14 साल पुराना ट्रांसफार्मर है।
इस वजह से यह बार-बार ख़राब हो जाता है और हम सभी ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
विभाग के कर्मियों के द्वारा कई बार आश्वासन मिला कि इस स्थान पर नया ट्रांसफार्मर लगवा दिया जाएगा।
लेकिन आज तक उस विषय पर कोई सकारात्मक पहल नहीं की गई।
जिस वजह से हम सभी ग्रामीणों को हर माह, दो माह पर बिजली संबंधी परेशानी होती रहती है और इससे ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर होते हैं।
इस विषय पर विभागीय अभियंता सत्यानंद भोक्ता से पूछने पर श्री भोक्ता ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर पुराने ट्रांसफारमर को बदलकर उसके स्थान पर नया ट्रांसफार्मर लगा दिया जायेगा।
मौके पर रामकिंकर यादव, नाहिद खान, मकबूल खान, रिंकू खान, बदरुल खान, मो. चाँद, लाडला, अब्दुल कादिर, कुदूश खान,गुड्डू खान आदि शामिल रहे ।
समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट