आकस्मिक मौत आश्रित को मिला एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के द्वारा चार लाख 75 हजार रुपया का चेक
आकस्मिक मौत आश्रित को मिला एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के द्वारा चार लाख 75 हजार रुपया का चेक
वित्तीय साक्षरता सह जागरूकता कार्यक्रम के तहत झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक नोनीहाट शाखा द्वारा नोनीहाट पंचायत भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक शाखा नोनीहाट में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस होने से चांदनी देवी की आकस्मिक मौत हो जाने के कारण उनके आश्रित गोविंद मिस्त्री महुआ निवासी को चार लाख 75 हजार रुपया का चेक प्रदान किया गया.
मौके पर ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण कुमार ने मौके में उपस्थित स्वयंसेवी संस्था के दीदीयों को एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के लाभो के बारे में विस्तार पूर्वक बताया.
सरकार के द्वारा चल रहे सभी योजना जीवन ज्योति बीमा, सुरक्षा बीमा, अटल पेंशन योजना से होने वाले लाभों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया.
झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण कुमार एवं नोनीहाट शाखा के शाखा प्रबंधक रिचा कपिस्वे दोनों मिलकर संयुक्त रूप से चांदनी देवी के आश्रितों को चेक दिया .
चेक मिलने से गोविन्द मिस्त्री ने बैंक मेनेजर तथा आर ए एम को धन्यवाद कहा.
इसके अलावे जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत तीन और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के तहत आकस्मिक मौत हो जाने से उनके आश्रित को चार लाख 75 हजार रुपया का मिला चेक.
सरकार के द्वारा चल रहे सभी योजना जीवन ज्योति बीमा, सुरक्षा बीमा, अटल पेंशन योजना से होने वाले लाभों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया.
झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय प्रबंधक अरुण कुमार एवं नोनीहाट शाखा के शाखा प्रबंधक रिचा कपिस्वे दोनों मिलकर संयुक्त रूप से चांदनी देवी के आश्रितों को चेक दिया गया.
चेक मिलने से गोविन्द मिस्त्री ने बैंक मेनेजर तथा आर ए एम को धन्यवाद कहा. इसके अलावे जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत तीन और लाभुकों को दो- दो लाख का चेक प्रदान किया गया.
मौके पर एसबीआई लाइफ से अनीश, हिमांशु रंजन, बैंक सखी खुशबू देवी एवं चंचला देवी अरविंद पंडित उपस्थित रहे थ।
समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट