पंजवारा पुलिस ने पाँच शराबी को गिरफ्तार किया
पंजवारा पुलिस ने पाँच शराबी को गिरफ्तार किया
ब्रजेश राठौर
पंजवारा/बांका
शराबियों के घर पकड़ को लेकर चलाए गए अभियान में शनिवार शाम पंजवारा पुलिस ने पांच शराबियों को गिरफ्तार किया ।
जिसकी जानकारी देते हुए पंजवारा थाना अध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि शराबियों के धरपकड़ को लेकर अभियान चलाया जा रहा था एवं झारखंड के गोड्डा की ओर से आने वाले लोगों की जाँच की जा रही थी।
जाँच के क्रम में पंजवारा चेक पोस्ट से चार शराबियों को गिरफ्तार किया गया जबकि माराटीकर मोड़ से एक शराबी को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार शराबियों को आर्थिक जुर्माने के लिए रविवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय के समक्ष प्रस्तुतिकरणों के लिए बांका भेज दिया गया ।
गिरफ्तार शराबियों की पहचान पंजवारा थाना क्षेत्र के माराटीकर गांव के रवि कुमार , बाराहाट थाना क्षेत्र के बड़ी विषहर गांव के विकास दास एवं गुंजन दास ,
धोरैया थाना क्षेत्र के जगनकित्ता गांव के रौशन कुमार और झारखंड के गोड्डा जिला के गोड्डा नगर थाना क्षेत्र के पैरडीह गांव के महेश कुमार राय के रुप में हुई है ।