स्वीप कार्यक्रम के तहत चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
स्वीप कार्यक्रम के तहत चलाया गया मतदाता जागरूकता अभियान
जरमुडी प्रखंड के नोनीहाट पंचायत अंतर्गत पंचयात सचिवालय में बाल विकास परियोजना के द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया।
मतदाता जागरूकता अभियान की रैली का नेतृत्व जरमुंडी सीडीपीओ रितु कुमारी के द्वारा किया गया।
इस रैली में नोनीहाट,पेटसार, महुआ, एवं भालकी पंचयात की आंगनबाड़ी सेविका शामिल रही । मतदाता जागरूकता दिवस में रंगोली, मेहंदी के माध्यम से मतदाताओं को प्रोत्साहन किया।
निर्मल दास,लखीकांत सेन, अजीत सेन दिव्यांग एवं गीता दे,अमृता दासी व्यस्क को सम्मानित किया गया।अभियान का उद्देश्य लोकसभा निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया ।
इसके तहत स्वयं सहायता समूह के महिलाओं, ग्रामीणों के बीच मतदाता जागरूकता से संबंधित विशेष जानकारी उपलब्ध करायी गयी।
मौके पर लोगों को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने मत का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया।
अभियान के दौरान उपस्थित सेविका और सहायिका ने रैली निकाल कर जागरूकता नारा वोट करेगा दुमका , टॉप करेगा दुमका पहले मतदान फिर जलपान, जैसे नारा लगाकर जागरूक करने का कार्य किया गया।
मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रितु कुमारी, पिंटू शर्मा,उर्मिला मुर्मू, कल्पना देवी, मिलेश्वरी हांसदा , मीरा देवी,परीखा देवी , कंचन देवी, संतना देवी, प्रीति देवी, ममता देवी, रेखा देवी, मंजू देवी, आदि सैकड़ों सदस्य व ग्रामीण उपस्थित रहे।
समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट