श्री श्री 1008 रामचरितमानस नवाह परायण महायग नोनीहाट में हुवा शुरुआत

श्री श्री 1008 रामचरितमानस नवाह परायण महायग नोनीहाट में हुवा शुरुआत

Dumka

जरमुंडी प्रखंड के नोनीहाट में नवाह परायण महायाग श्री रामचरित मानस महायज्ञ के लिए निकली कलश शोभायात्रा लंबी पंक्ति वध जुलूस और जय श्रीराम के गगनभेदी गूंज से नोनीहाट का वातावरण भक्ति भावना से ओतप्रोत हो गया है  कलश शोभा

यात्रा में 501 कुंवारी कन्याये तथा महिलाएं भी शामिल थी. बच्चे युवा भक्तगण हाथ मैं धर्म पताका लिये चल रहे थे श्रद्धालु गन बिशाल और मनोरम शोभा यात्रा का दर्शन अहोभाग्य मान कर श्रद्धालू नत मस्तक हो रहे थे.

नोनीहाट धोवे नदी छठ घाट से पुरोहित आदर्श आवस्थि ने जजमान रंजीत कुंवर पत्नी बबिता देबी को विधि विधान वैदिक मंत्र उच्चरणों के साथ संकल्प कराया. संकल्पित जल को लेकर नयाबाजार मार्ग से बाजार होते हुए यज्ञ मैदान स्थल पंहुचा.

यज्ञ समिति के आवाहन पर बाजार की दुकानें बंद कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. बड़ी संख्या में महिलाये और बच्चे शामिल होकर जय श्री राम के नारा लगा रहे थे.

इसके उपरांत यज्ञ मंडप पर कलश पूजन और श्री राम दरबार के निर्मित नयी मूर्ति की पूजन यजमान रंजीत कुंवर धर्मपत्नी बबीता देवी को वैदिक विधि विधान से आचार्य आदर्श अवस्थी के द्वारा अनुष्ठान कराया गया.

पूजन अनुष्ठान पूरा होने के पश्चात रामयान मानस पाठ आरंभ हुआ. इधर कुंवारी कन्याओं और उपस्थित भक्तजनों को सरबत. पेड़ा, केला, फल मिठाई का नास्ता कराया गया.

यज्ञ समिति के पूर्ब विधायक देवेंद्र कुंवर ने बताया कि शाम बांग्ला कीर्तन और रात्रि में यूपी अयोध्या से पधारे संतों का प्रवचन कार्यक्रम है जो आगमी 8 दिनों तक प्रतिदिन होगा.

भक्तों और श्रद्धालुओं के प्रथम दिवस पर आयोजित अनुष्ठान कार्यक्रम में उपस्थिति बेहद उत्साह वर्धक रहा. मौके पर पंकज कुंवर, महाराजा कुंवर, कपिलदेव दर्वे, सचिन दर्वे,

आत्माराम मोदी राहुल सिंह, राजा कुंवर, गोलू कुंवर, चिंटू सिंह, गगन सिंह, नंदो घिरिया, सुभाष मांझी, रामशकर राय, बहादुर राउत ने सक्रिय भूमिका निभाए.

समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?