श्री श्री 1008 रामचरितमानस नवाह पुराण महायज्ञ को लेकर बैठक
श्री श्री 1008 रामचरितमानस नवाह पुराण महायज्ञ को लेकर बैठक
श्री श्री 1008 रामचरितमानस नवाह पुराण महायज्ञ की बैठक की अध्यक्षता पूर्व विधायक देवेंद्र कुमार,और राधे श्याम सिंह ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से श्री 1008 राम चरित मानस नवाह पुराण महायज्ञ 15 मई 2024 से लेकर 23 मई 2024 तकहोने को लेकर निर्णय लिया गया।
श्री श्री 1008 रामचरितमानस नवाह पुराण महायज्ञ का 38 वाँ वर्ष होने लगा है ,लोकसभा चुनाव को देखते हुए ज्यादा भीड़-भार न करने को लेकर निर्णय लिया।
व्यास- पंडित श्री मधुरेस जी महाराज, पंडित आचार्य- आदर्श अवस्थी जी, मानस प्रवक्ता- पंडित आदित्य प्रकाश त्रिपाठी जी, रामलीला का विशाल आयोजन महंत पंडित- लवकुश कुमार तिवारी जी, काशी उत्तर, प्रदेश बंगाल कीर्तन श्री नकुल चंद्र घोष कुर्मीथा बीरभूम पश्चिम बंगाल बांग्ला कीर्तन श्रीमती टुम्पा चक्रवर्ती को आमंत्रित करने को लेकर विशेष चर्चा किया गया।
मौके पर यज्ञ समिति के मुख्य कार्यकर्ता पंकज कुंवार, गोबिंद कानोड़िया,कमलीकांत झा, उपेंद्र मांझी, अशोक कुमार गुप्ता विक्रम मंडल, दशरथ रावत, सुभाष राय, रामाशंकर राय, सौदागर मांझी, मुन्ना डोकानिया, विशाल कुंवर, नंदू, देवाषि लो आदि मौजूदा रहे।
समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट