पीपल और वट वृक्ष की हुई अनूठी विवाह
पीपल और वट वृक्ष की हुई अनूठी विवाह
A unique marriage of Peepal and Banyan tree
ब्रजेश राठौर
पंजवारा/बांका
क्षेत्र का माराटीकर गांव रविवार रात एक अनूठी विवाह समारोह का गवाह बना। ग्रामीणों ने स्थानीय काली मंदिर परिसर में स्थित पीपल एवं वट वृक्ष का हिंदू विधि विधान के साथ विवाह संपन्न कराया।
इस मौके पर पूरे गांव को दुल्हन की तरह सजाया गया था एवं भोज भंडारे का भी आयोजन किया गया था।
इस अनूठी विवाह को देखने आसपास के गांव से भी लोग पहुंचे थे जो इसका गवाह बन रहे थे।
विवाह के दौरान हिंदू विवाह पद्धति के अनुसार वर पक्ष एवं वधू पक्ष के साथ-साथ विवाह की सारी तैयारियां की गई थी एवं विद्वान पंडित के द्वारा देर रात विवाह संपन्न कराया गया।
इस दौरान हिंदू विवाह में होने वाले सभी तरह के रीति-रिवाज का पूर्णतः पालन किया गया।
इस दौरान मंदिर परिसर पारंपरिक विवाह के गीतों से गूंजता रहा। विवाह को लेकर पीपल पेड़ को दूल्हा एवं बरगद पेड़ को दुल्हन की तरह सजाया गया था।
विवाह समारोह को लेकर पूरे गांव में हर्षोल्लास का वातावरण मौजूद रहे।
आयोजन को सफल बनाने में ग्रामीणों ने सक्रिय योगदान दिया।