मंदिर से अज्ञात चोर चुरा ले गए माता के आभूषण
मंदिर से अज्ञात चोर चुरा ले गए माता के आभूषण
Unknown thieves stole the ornaments of the goddess from the temple
नोनीहाट में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। चोर, पुलिस को लगातार एक से बढ़कर चुनौती देते जा रहे हैं।
ताजा मामला नोनीहाट के मोहबनना में मनोकामना काली के माता मंदिर से सामने आया है। यहां अज्ञात चोरों ने माता के आभूषण, घंटा,को चुरा कर फरार हो गए है।
मंदिर के पुजारी दिनेश मिश्रा ने ने कहा कि वे हर दिन की तरह जब गुरुवार सुबह मंदिर खोला तो देखा कि मंदिर का ताला टूटा पड़ा है और दान पत्र भी खुला है और घंटा नहीं है तब उन्होंने घटना की जानकारी जजमान को दिया।
माता के मंदिर में चोरी की यह घटना पूरे इलाके में सनसनी की तरफ फैल गई है। मंदिर के पुजारी दिनेश मिश्रा ने बताया कि मंदिर से माता का हाथ का कंगन,सीता हार, घंटा और दानपेटी का ताला तोड़कर दान पेटी का पैसा लेकर फरार हो गए।
मंदिर के पुजारी ने यह भी बताया कि कुछ दिन पूर्व मंदिर धोने के लिए जो मंदिर प्रांगण में मोटर लगा था वह भी चुरा कर ले गए।
इस तरह से कहा जा सकता है कि नोनीहाट में चोरों का आतंक इस हद तक बढ़ गया है कि चोर
मंदिर तक को भी नहीं छोड़ रहें है और प्रशासन हाथ में हाथ रख कर बैठी हैं।
समाचार आज तक से नोनीहाट रमेश कुमार की रिपोर्ट