पुलिस के प्रति विश्वास पैदा करने को लेकर थाना प्रभारी ने संभाली कमान

पुलिस के प्रति विश्वास पैदा करने को लेकर थाना प्रभारी ने संभाली कमान

गोड्डा

सुंदरपहाड़ी थाना पुलिस ने आम लोगों के बीच पुलिस के प्रति विश्वास पैदा करने को लेकर गतिविधियां तेज कर दी है।

इसकी कमान थाना प्रभारी प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक मधुसुदन मोदक ने संभाल रखी है।

बीते दिनों हुई घटना के बाद पुलिस पूरी सतर्कता के साथ क्षेत्र भ्रमण कर रही है और लोगों को यह बता रही है कि पुलिस से डरने की कोई जरूरत नहीं है, यह आपकी रक्षा के लिए है।

मंगलवार को थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने कई गांव का भ्रमण किया और ग्रामीणों से बातचीत कर उनमें विश्वास पैदा करने की कोशिश की।

उन्होंने कहा कि पुलिस से डरे नहीं, बल्कि सहयोग करे।

पुलिस आपका दोस्त है तथा पुलिस आपकी सुरक्षा में हमेशा तत्पर है। उन्होंने कहा जनता के बीच बेहतर संबंध स्थापित करना हमारा लक्ष्य है।

थाना प्रभारी मोदक ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की घटना व दुर्घटनाओ की जानकारी पुलिस को तुरंत दें, ताकि पुलिस समय पर कार्रवाई कर सकें।

उन्होंने कहा कि गाँव मे आप आपस में भाईचारा बनाकर रखें। आपस मे विवाद न करें। किसी भी विवाद की सूचना पुलिस को अवश्य दें।

इस दौरान उन्होंने छोटे बच्चो के बीच चॉकलेट का वितरण किया।
थाना प्रभारी मोदक के साथ पुलिस अवर निरीक्षक साईंबा मुर्मु एवं पुलिस बल के जवान शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर हां तो यहां दबाए
1
Need Help?
क्या आप कुछ खबरें देना चाहते है या खबर पाना चाहते है?