भूविस्तापितों की जमीन संबंधी समस्याओं का ऑन द स्पॉट हुआ निष्पादन
भूविस्तापितों की जमीन संबंधी समस्याओं का ऑन द स्पॉट हुआ निष्पादन
महागामा
ईसीएल की इकाई राजमहल परियोजना के क्षेत्रीय महाप्रबंधक अरुपानंद नायक समस्याओं के त्वरित निष्पादन के प्रति अत्यंत संवेदनशील हैं। इनका प्रयास होता है कि ऑन द स्पॉट समस्याओं का समाधान किया जाए।
कुछ इसी प्रकार का दृश्य शनिवार को परियोजना प्रभावित क्षेत्र बसडीहा में देखने को मिला। जहां लोहार एवं माल जाति के भू विस्थापितों ने जमीन संबंधी मांगों को लेकर जाम कर दिया, जिससे कुछ समय के लिए कोयला उत्पादन प्रभावित रहा।
समस्याओं के समाधान में निवर्तमान सांसद विजय हसदा के प्रतिनिधि मानस दत्ता की भूमिका सराहनीय रही।
परियोजना प्रबंधन के द्वारा हाउस कंपनसेशन एवं प्लाटिंग की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया गया। क्षेत्रीय क्षेत्रीय महाप्रबंधक के निर्देश पर कुछ समस्याएं ऑन द स्पोर्ट्स सुलझाई गई। बांकी कोई एक सप्ताह के अंदर सुलझा देने का भरोसा दिया गया।
वहीं दूसरी और ठेका मजदूरों की समस्याओं का भी समाधान किया गया। बताया जाता है कि ठेका मजदूरों के वेतन संबंधी विसंगतियों को दूर कर दिया गया।
बताया जाता है कि यह समस्या पिछले कई वर्षों से सेंट्रल लेबर रीजननल कमिश्नर पटना के संज्ञान में था।
बहरहाल राजमल परियोजना प्रबंधन द्वारा समस्याओं के ऑन द स्पॉट निष्पादन से नई कार्य संस्कृति पैदा हुई है, जिसका दूरगामी असर होगा।