बेथेल मिशन स्कूल में वित्तीय साक्षरता को लेकर परिचर्चा आयोजित
बेथेल मिशन स्कूल में वित्तीय साक्षरता को लेकर परिचर्चा आयोजित
गोड्डा
बेथेल मिशन स्कूल के सभागार में शनिवार को वित्तीय साक्षरता को लेकर परिचर्चा आयोजित की गई।
इस दौरान सीए आशिष कुमार ने कहा शिक्षक- शिक्षिका व गणमान्यों को बेहतर वित्तीय प्रबंधन के संबंध में जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि कम समय में निवेश सभी पहलुओं समझाना कठिन कार्य है।
इसके लिए व्यक्तिगत वित्तीय सहायता कौशल विकसित करना जरुरी है। यह व्यक्तिगत वित्त प्रबंधन को बेहतर बनाने में मदद करता है। वित्तीय साक्षरता का मतलब है पैसे के मामले में स्मार्ट फैसले कैसे लिए जायें।
इसमें कंपाउंडिंग की शक्ति , बैंकों की आवश्यकता , डिजिटल औॅर साइबर स्वच्छता के बारे में चर्चा किया गया।
सेमिनार का उद्देश्य वित्तीय साक्षरता के बारे में जागरुक करना तथा स्टाक मार्केट और मुचुअल फंड के बारे में जागरुक करना है।
सेमिनार में दर्जनों शिक्षक- शिक्षिकाओं व गणमान्यों ने भाग लिया।